धार : पीथमपुर की कास्ता पाइप फैक्ट्री में भीषण आग

0
237

मप्र के पीथमपुर की कास्ता पाइप कंपनी की फैक्ट्री में करीबन सुबह 10.30 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई किमी दूर तक आसमान में काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक के पाइपों में लगी आग की लपटें करीब 40-50 फीट ऊपर तक उठीं। इस हादसे में करोड़ों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

आग लगने के बाद फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई और वहां काम करने वाले सभी लोगों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।

कई दमकल वाहनों और पानी के टैंकरों के इस्तेमाल से आग पर काबू पाये जाने की खबर है। खबर है कि आग पर दोपहर दो बजे तक काबू पाया जा सका। लगभग चार एकड़ क्षेत्र में फैली इस कास्ता पाइप फैक्ट्री में खेती में उपयोग आने वाले पाइप बनते हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here