आज नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की। सीएम धामी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि – “नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आर के सिंह जी से भेंट की। इस अवसर पर उनसे राज्य की ऊर्जा सुरक्षा के दृष्टिगत बेस लोड सुरक्षित किए जाने और राज्य को विद्युत कटौती से मुक्त करने हेतु कोयला आधारित संयंत्रों से 400-450 मेगा वॉट स्थायी आवंटन करने के लिए अनुरोध किया। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जी से प्रदेश के पहाड़ी राज्यों के लिए मानक अलग से निर्धारित कर सीमावर्ती क्षेत्रों में विद्युत लाइनें एवं विद्युत संयंत्र स्थापित करने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड को केंद्रीय पूल से कम दरों पर विद्युत उपलब्ध कराने एवं आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइनों पुनर्स्थापित करने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से सहायता देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अप्रैल से सितम्बर 2023 तक औसतन 300 मेगा वॉट विद्युत प्रतिमाह अनएलोकेटेड कोटा से उपलब्ध कराए जाने के लिए केंद्रीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।”
Courtsey : @pushkardhami
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #NewDelhi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें