मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह आज मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर नई दिल्ली में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन में मादक पदार्थों की तस्करी के राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में उत्तर भारत के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान, श्री शाह मादक पदार्थ निपटान पखवाड़े का शुभारंभ करेंगे। जब्त किए गए 44 हजार किलो से अधिक नशीले पदार्थों का पखवाड़े के दौरान निपटान किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी क़ीमत दो हज़ार चार सौ करोड़ रुपए से अधिक है।
श्री शाह स्वापक नियंत्रण ब्यूरो की भोपाल इकाई के कार्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे। वे देशभर में मानस-2 हेल्पलाइन की सुविधा का उद्घाटन भी करेंगे।
सम्मेलन में राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन “मानस” पोर्टल पर जानकारी तत्काल साझा करने, मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने में राज्यों का मूल्यांकन करने और नारकोटिक्स समन्वय तंत्र की प्रभावशीलता पर चर्चा की जाएगी। सरकार ने मादक पदार्थों की तस्करी पूरी तरह समाप्त करने की नीति अपनाई है।
गृह मंत्रालय वर्ष 2047 तक देश को नशा-मुक्त बनाने के लिए तीन-सूत्री नीति लागू कर रहा है। इसमें संस्थागत ढांचे को मजबूत करना, मादक पदार्थरोधी एजेंसियों के बीच तालमेल बढ़ाना और जन-जागरूकता अभियान शुरू करना शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in