कल नई दिल्ली में जन योजना अभियान-2022 विषय पर 2 दिन की राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरु हुई। इसका आयोजन केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय कर रहा है। इस कार्यशाला में केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों के अधिकारी और पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। कल कार्यशाला में संशोधित जन योजना अभियान-2022 के लिए दिशा-निर्देश और संशोधित ग्राम पंचायत विकास योजना वेबसाइट के लिए पुस्तिका जारी की गई।
पंचायती राज मंत्रालय में सचिव सुनील कुमार ने ग्राम पंचायतों की आकांक्षाओं पर ध्यान देने के लिए समग्र ग्राम पंचायत विकास योजना में पंचायतों और परंपरागत स्थानीय निकायों में बदलाव की महत्ता का उल्लेख किया।
ग्रामीण विकास मंत्रालय में सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा ने मनरेगा और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी विभिन्न .योजनाओं के माध्यम से ग्राम पंचायत विकास योजना की तैयारी के लिए उचित दृष्टिकोण अपनाने को कहा।
पेयजल विभाग में सचिव विनी महाजन ने जल की भरपूर उपलब्धता वाले गांव और स्वच्छ और हरित गांव के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना की तैयारियों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने स्वस्थ गांव के लिए प्रत्येक घर में स्वच्छ जल की उपलब्धता जैसी आधारभूत आवश्यकता पर जोर दिया।
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग में सचिव पंकज कुमार ने ग्राम पंचायत विकास योजना की गतिविधियों समेकित करने पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने भू-जल स्तर ऊपर लाने के लिए जल संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों के बारे में बताया।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @mopr_goi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें