प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली स्थित National Herald के कार्यालय पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ईडी, कार्यालय में छानबीन कर रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में हाल ही में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली और कोलकाता सहित करीबन 12 स्थानों पर छापेमारी की है। ईडी ने दिल्ली स्थित National Herald के कार्यालय पर भी छापेमारी की है।
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आज मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड के कार्यालय समेत करीब 12 ठिकानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद की गई है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय का मुंबई में भी तलाशी अभियान जारी है।