नई दिल्ली: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आज से प्रगति मैदान में शुरू होगा

0
218
नई दिल्ली: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आज से प्रगति मैदान में शुरू होगा
नई दिल्ली: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आज से प्रगति मैदान में शुरू होगा Image Source: indiatradefair.com

आज से नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में 41वां भारत-अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला शुरू हो रहा है। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 27 नवंबर  तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन करेंगे। इस वर्ष व्‍यापार मेले की थीम है- वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्‍लोबल यानी स्थानीय उत्पाद को समर्थन और वैश्विक स्तर तक विस्तार। 14 दिन के इस बड़े आयोजन का महत्‍व आजादी के अमृत महोत्‍सव के साथ और बढ़ जाता है। मेले में 29 राज्‍य और केन्‍द्रशासित प्रदेश भाग ले रहे हैं। बिहार, झारखण्‍ड और महाराष्‍ट्र साझेदार राज्‍य हैं, जबकि उत्‍तर प्रदेश और केरल विशेष आकर्षण वाले राज्‍य के रूप में भाग ले रहे हैं। विभिन्‍न केन्‍द्रीय मंत्रालय, विभाग, उत्‍पाद बोर्ड और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम मेले में अपनी उपलब्धियां प्रदर्शित करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत-अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में अफगानिस्‍तान, बंगलादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्‍त अरब अमीरात और ब्रिटेन सहित बाहर के 12 देश हिस्‍सा ले रहे हैं।

Courtesy : newsonair.gov.in

Image Source: indiatradefair.com

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #NewDelhi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here