मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अश्विन कुमार निर्देशित एनिमेटेड फीचर फिल्म महावतार नरसिम्हा 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स की एलिजिबिलिटी लिस्ट में शामिल हो गई है। यह फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है और अब इसका मुकाबला जूटोपिया 2, डेमन स्लेयर, और कई अन्य प्रमुख एनिमेटेड फिल्मों से होगा।
आप को बता दे, बेस्ट एनिमेटेड फीचर के लिए क्वालिफाई करने हेतु फिल्म की लम्बाई कम से कम 40 मिनट होनी चाहिए तथा उसमें 75% रनटाइम एनिमेशन का होना जरूरी है। साथ ही इसे यूनाइटेड स्टेट्स के कम से कम छह मेट्रोपॉलिटन इलाकों में लगातार सात दिनों के लिए प्रकाशित किया जाना चाहिए। महावतар नरसिम्हा ने यह सभी शर्तें पूरी कर ली हैं और यह फिल्म अब बेस्ट एनिमेटेड फीचर और बेस्ट इंटरनेशनल फीचर दोनों कैटेगिरी के लिए भी नामांकित की जा सकती है। यह फिल्म एक बड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा है जिसमें आगामी वर्षों में कई और शीर्षक लॉन्च होंगे। अश्विन कुमार ने इसे हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्मों का देसी जवाब बताया है।
Image source: Google Search
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



