मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद भारत-रूस संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं तथा रूस भारत का समय-परीक्षित विशेष और रणनीतिक साझेदार है। उन्होंने नई दिल्ली में रूसी समकक्ष आंद्रेई बेलूसोव के साथ 22वीं भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। राजनाथ सिंह ने 2000 में भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी घोषणा के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के उल्लेखनीय विकास पर भी जोर दिया।
आप को बता दे, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच जून में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान हुए विस्तृत संवाद का उल्लेख किया तथा दोनों नेताओं के नियमित संवाद पर संतोष जताया। आर्थिक मोर्चे पर मॉस्को में पिछले माह हुई 26वीं भारत-रूस व्यापार एवं आर्थिक सहयोग कार्य समूह बैठक का स्वागत किया तथा रूस के नेतृत्व वाले यूरेशियन आर्थिक संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) वार्ता की शुरुआत का अभिनंदन किया। रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलूसोव ने कहा कि भारत-रूस संबंध परस्पर सम्मान पर आधारित मजबूत मित्रता से गहरा हो गया है तथा दक्षिण एशिया क्षेत्र और वैश्विक सुरक्षा में संतुलन के लिए यह साझेदारी महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल अमनप्रीत सिंह तथा नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
news & Image source: ANI, सोशल मीडिया
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



