मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल 2026 के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संदेश में कहा कि नया वर्ष नवीनीकृत ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है तथा आत्मचिंतन और नए संकल्पों का अवसर देता है। उन्होंने सभी से राष्ट्र के विकास, सामाजिक सद्भाव और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने का आह्वान किया।
आप को बता दे, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कामना की कि नया वर्ष सभी के लिए शांति, अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि लेकर आए तथा मजबूत और विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को और प्रबल करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के साथ हर प्रयास में सफलता और संतुष्टि लेकर आए और समाज में शांति व खुशहाली बनी रहे।
news & Image source: राष्ट्रपति भवन
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



