राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज नई दिल्ली में लक्ष्मीपत सिंघानिया-आईआईएम, लखनऊ राष्ट्रीय नेतृत्व पुरस्कार समारोह कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने लोगों को पुरस्कार वितरित कर कार्यक्रम को संबोधित भी किया।
मीडिया की माने तो, इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि, उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने की अंधी दौड़ ने मानवता को नुकसान पहुंचाया है। जलवायु परिवर्तन और पारिस्थितिक गड़बड़ी उसी का परिणाम है। आज पूरा विश्व इस चुनौती से जूझ रहा है। अधिकतम लाभ की अवधारणा भले ही पश्चिमी संस्कृति का हिस्सा हो लेकिन भारतीय संस्कृति में इस अवधारणा को प्राथमिकता नहीं दी गई है। लेकिन भारतीय संस्कृति में उद्यमिता को प्रमुखता दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि, भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। भारत का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ यूनिकॉर्न हब में लिया जाता है। यह हमारे देश के युवाओं के तकनीकी ज्ञान के अलावा उनके प्रबंधन कौशल और व्यवसायिक नेतृत्व का भी उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भारतीय युवा दुनिया की अग्रणी तकनीकी कंपनियों का नेतृत्व भी कर रहे है।
President Droupadi Murmu presented the Lakshmipat Singhania – IIM Lucknow National Leadership Awards in New Delhi. The President was happy to note that our youth are adopting the culture of self-employment. She said that India is the third largest startup ecosystem in the world.… pic.twitter.com/enAoyEp1Pn
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 7, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें