नया भारत – रिस्क लेता है, इनोवेट करता है : पीएम मोदी

0
218

जर्मनी की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि “नया भारत अब सिर्फ सिक्योर फ्यूचर की नहीं सोचता, बल्कि रिस्क लेता है, इनोवेट करता है, इन्क्युबेट करता है। सकारात्मक बदलाव और तेज़ विकास की आकांक्षा ही थी कि जिसके चलते 2014 में भारत की जनता ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी। ये भारत की महान जनता की दूरदृष्टि है कि साल 2019 में उसने, देश की सरकार को पहले से भी ज्यादा मजबूत बना दिया। आज का आकांक्षी भारत, आज का युवा भारत, देश का तेज विकास चाहता है। वो जानता है कि इसके लिए राजनीतिक स्थिरता और प्रबल इच्छाशक्ति कितनी आवश्यक है। इसलिए भारत के लोगों ने तीन दशकों से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता के वातावरण को एक बटन दबाकर खत्म कर दिया। पहले 1 रुपये में 15 पैसा ही पहुंच पाता था, पता नहीं वह कौन सा पंजा था जो 85 पैसा घीस लेता था? “

उन्होंने यह भी कहा कि “आज मैं आप सभी से ये आग्रह करूंगा कि भारत के local को global बनाने में आप भी मेरा साथ दीजिए। यहां के लोगों को भारत के local की विविधता, ताकत और खूबसूरती से परिचित आप बहुत आसानी से करा सकते हैं।”

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here