सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रनौत मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले रोड शो किया। इस दाैरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल व अन्य भाजपा नेता भी माैजूद रहे। नांमाकन के बाद भाजपा प्रत्याशी कंगना ऐतिहासिक सेरी मंच पर जनसभा को संबोधित करेंगी। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले भाजपा विधायक भी मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार, कंगना रनौत ने कहा कि मंडी के लोग और मेरे लिए उनका प्यार मुझे यहां ले आया है। हमारे देश में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। कुछ दशक पहले मंडी में भ्रूण हत्या की घटनाएं ज्यादा होती थीं। आज मंडी की महिलाएं सेना, शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में हैं। कंगना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रविरोधी मानसिकता देश के लिए चिंता का विषय है।
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh: BJP candidate from Mandi Lok Sabha constituency, Kangana Ranaut holds a roadshow ahead of filing her nomination for #LokSabhaElections2024
Congress has fielded state minister Vikramaditya Singh from Mandi Lok Sabha seat. Mandi to vote on June… pic.twitter.com/WeJ8jxjuwu
— ANI (@ANI) May 14, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें