हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का रामनवमी के दिन नया पोस्टर रिलीज किया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म एक बार फिर मुश्किलों में पड़ गई है। हाल ही में, इस मूवी के नए पोस्टर ने दर्शकों के बीच खलबली पैदा कर दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस नए पोस्टर से लोगों की भावनाएं आहत हो रही है क्योंकि इसमें हिंदू के आराध्य भगवान राम को गलत तरीके से दिखाया गया है। अब इसे लेकर निर्देशक समेत फिल्म की स्टार कास्ट भी एफआईआर दर्ज कराया गया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, फिल्म ‘आदिपुरुष’ की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है।अब फिल्म के नए पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ओम राउत, प्रोड्यूसर भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में हिंदू माइथोलॉजी के कैरेक्टर्स को ठीक ढंग से ना दिखाने और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें