संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों की सौगात दी है। मीडिया की माने तो, भंसाली अपने करियर की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ लेकर आ रहे हैं। यह सीरीज पिछले लंबे समय से चर्चा में है। अब ‘हीरामंडी’ की पहली झलक सामने आई है, जिसे देख दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। वीडियो में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी और सोनाक्षी सिन्हा की झलक दिख रही है।
जानकारी के मुताबिक, ‘हीरामंडी’ OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी। फिलहाल सीरीज की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स पर ‘हीरामंडी’ की पहली झलक साझा करते हुए लिखा, ‘एक चकाचौंध भरी दुनिया में कदम रखिए, जहां प्यार और मुक्ति का टकराव होता है। महान रचनाकार भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की पहली झलक देखें। झलक देखकर एक बात साफ हो गई कि OTT पर भी भंसाली अपनी फिल्मों वाली भव्यता को लेकर आए हैं।
Step into a dazzling world where love and liberation collide- the first look at legendary creator Sanjay Leela Bhansali's inaugural series, Heeramandi: The Diamond Bazaar! #HeeramandiOnNetflix pic.twitter.com/BddhWrNKVQ
— Netflix India (@NetflixIndia) February 1, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें