नीतिगत सुधारों से कोयला क्षेत्र में अस्थिरता को दूर कर इसे पारदर्शी बनाया है – अमित शाह

0
234

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज राष्ट्रीय खान और खनिज पर छठे सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गत 8 साल में नरेंद्र मोदी जी ने नीतिगत सुधारों से कोयला क्षेत्र में अस्थिरता की स्थिति को दूर कर इसे पारदर्शी बनाया है। आज यह क्षेत्र देश के सस्टेनेबल विकास व भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। मैं माइनिंग सेक्टर से जुड़े सभी उद्यमियों से कहना चाहता हूँ कि सिर्फ कम्पनी का साइज बदलने की मत सोचिए अब स्केल बदलने का जमाना आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोयला क्षेत्र में आपके लिए अपार संभावनाए खोलने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि हम सिर्फ खनिज संसाधनों के raw material के export तक सीमित ना रहें, इससे बनने वाले अंतिम उत्पादों का निर्माण भी भारत में हो जो यहीं से फाइनल प्रोडक्ट के रूप में वो विश्व के बाजारों में जाये। 8 साल में मोदी सरकार ने इसके लिए सटीक नीति व समुचित इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया है। माइनिंग सेक्टर के लिए सटीक नीति निर्धारण किए बिना देश का विकास संभव नहीं है।नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद इस क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए भारत को कोयला क्षेत्र में आत्मनिर्भर और विश्व की तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कई सफल नीतिगत सुधार किए हैं।

गृहमंत्री शाह ने इस कार्यक्रम में कहा कि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (DMF) की स्थापना कर नरेंद्र मोदी जी ने माइनिंग वाले क्षेत्रों में रहने वाले जनजातीय भाई-बहनों को उनका अधिकार देने का काम किया है। इससे पहली बार जनजातीय क्षेत्रों का समावेशी विकास हो रहा है। DMF के अंतर्गत अब तक ₹63845 करोड़ से अधिक दिए जा चुके है।

 

News & Image Source : Twitter (@AmitShah)

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here