नीदरलैंड की राजदूत मैरी लुईसा ने बाराबंकी में हथकरघा उद्योग से जुड़े लोगों से की मुलाकात

0
62
Image source: NBT

मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, भारत में नीदरलैंड की राजदूत मैरी लुईसा जैराडर्स बाराबंकी के मसौली ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बड़ागाव पहुंची जहां उन्होंने हथकरघा उद्योग से जुड़े लोगों से मिलकर कपड़ा उत्पादन के बारे में बातचीत की। नीदरलैंड से आए समन्वयक शरद कुमार एव पंचमदास ऑर्गेनिक खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान की अध्यक्ष ऋचा सक्सेना एवं रुद्राश कश्यप भी उनके साथ थे। राजदूत ने मुतलिब अंसारी के घर तैयार कपड़ों को भी देखा और गांवों के बच्चो के साथ सेल्फी ली।

मीडिया की माने तो, श्रीपंचमदास ऑर्गेनिक खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के माध्यम से नीदरलैंड की राजदूत मैरी लुईसा जैराडर्स सोमवार बाराबंकी पहुंची थी। यहां के मसौली क्षेत्र के बड़ागांव में हथकरघा सूती वस्त्र उद्योग से कई लोगों से राजदूत मैरी लुईसा जैराडर्स ने मुलाकात की। गांव में बुनकर मतीन अंसारी ने बताया कि विदेशी राजदूत ने हम लोगों की कारीगिरी देख कर काफी उत्साहित नजर आईं, उन्होंने हम लोगों के काम को आगे बढ़ाने का आश्वासन भी दिया और करीब एक घंटे गांव में रुकी। वहीं बुनकर मतलूब अंसारी ने बताया कि विदेशी राजदूत ने महिलाओं से मिल का उनसे बुनाई, रंगाई, और सूत की उपलब्धता की जानकारी ली, साथ ही घर में तैयार कपड़ों को देखा और गांव वालों के साथ सेल्फी भी ली। बता दें कि डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना के तहत हथकरघा उद्योग वन बाराबंकी जिले में उद्योग है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here