यूनेस्को की प्रतिष्ठित विरासत सूची में शामिल नीलगिरी पर्वतीय रेल सेवा फिर से पूरी तरह से कोरोना काल से पूर्व के स्तर पर बहाल हो गई है। ट्वॉय ट्रेन के नाम से चर्चित इस ट्रेन में कल दक्षिण रेलवे ने अनारक्षित डिब्बे लगाने की शुरुआत की। इस तरह की एक ट्रेन पश्चिमी घाट के तराई क्षेत्र में कोयम्बटूर जिले के मेट्टुपलयम से यात्रियों को नीलगिरी स्थित लोकप्रिय हिल स्टेशन ऊटी ले जाती है। इस मार्ग में कई छोटे झरनों, जल धाराओं और मनमोहक पर्वतीय दृश्यों के अतिरिक्त कई सुरंगें और पुल हजारों पर्यटकों को इसके सफर के लिए आकर्षित करते हैं। यह ट्रेन अभी भी आंशिक रूप से पारंपरिक भाप इंजन से चलाई जाती है। इस अनोखी ट्रेन पर कई फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है।
courtesy newsonair