अभिनेत्री भूमि पेडनेकर पिछले काफी समय से फिल्म ‘भक्षक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। भले ही उनकी पिछली फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया हो, लेकिन हमेशा की तरह भूमि अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहीं। अब वह फिल्म ‘भक्षक’ के साथ दर्शकाें के बीच हाजिर होने वाली हैं, जो अपने टीजर रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। मीडिया की माने तो, अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।
इस फिल्म में भूमि एक तेज-तर्रार खोजी पत्रकार की भूमिका में हैं, जो बच्चियों के साथ हो रही एक खौफनाक हरकत की एक कहानी दर्शकों के बीच लेकर आने वाली हैं। ट्रेलर में भूमि उर्फ वैशाली सिंह शेल्टर होम में बच्चियों संग हो रही घिनौनी घटनाओं से पर्दा उठाती दिख रही हैं। फिल्म में शेल्टर होम में बच्चियों के साथ होने वाले रेप कांड को दिखाया गया है। भूमि के साथ-साथ अभिनेता संजय मिश्रा का अभिनय भी देखने लायक है।
बता दें कि, ‘भक्षक’ का निर्माण शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है। इसमें आदित्य श्रीवास्तव और साई तम्हणकर की भी अहम भूमिकाएं हैं। फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है। वह कहते हैं, “भक्षक के माध्यम से हमारा उद्देश्य समाज की कठोर वास्तविकताओं को दिखाना है। बदलाव लाने वाली बातचीत को बढ़ावा देना है। मैं इसमें और अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद कर रहा हूं।” फिल्म 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें