सर्वश्रेष्ठ पर्वतारोही गाइड में से एक कामी रीता ने 27वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर सबसे अधिक बार एवरेस्ट चढ़ने के अपने खिताब को फिर से हासिल कर लिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कामी रीता शेरपा पहली बार 1994 में 8,848 मीटर शिखर पर पहुंचे थे। इसके बाद से उन्होंने लगभग हर साल एवरेस्ट की चढ़ाई की है। एवरेस्ट के अलावा, रीता गॉडविन-ऑस्टेन (के2), ल्होत्से, मानसलु और चो ओयू पर्वत चोटियों पर भी सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुके हैं। नेपाल के शेरपा कामी रीता ने 27वीं बार माउंट एवरेस्ट फतह कर रिकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी (29,032 फुट) पर पहुंचकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, वह एक विदेशी साथी के साथ शिखर पर पहुंचे। कामी रीता शेरपा पहली बार 1994 में 8,848 मीटर (29,029 फुट) शिखर पर पहुंचे। इस मौसम में पर्वतारोहियों का पहला दल गत सप्ताहांत पर्वत पर पहुंचा था। एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए मई सबसे अच्छा महीना माना जाता है क्योंकि उस समय वहां मौसम सबसे अच्छा रहता है। कामी रीता ने पहली बार 1994 में एवरेस्ट फतह किया था और तब से लगभग हर साल वह पर्वत की चढ़ाई करते आए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें