नेपाल: मीडिया के सूत्रों में, नेपाल राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नेपाल के राष्ट्रपति ने पुष्प कमल दहल को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। मीडिया सूत्रों की माने तो सत्तारूढ़ गठबंधन की रविवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें कामचलाऊ गठबंधन सरकार के चारों दल नई सरकार के गठन को लेकर किसी समझौते पर पहुंचने वाले थे, पर कोई फैसला नहीं हो सका। चर्चा है कि इसके बाद दहल ने ओली का रुख किया। इसमें तय हुआ कि दहल ढाई साल तक देश के प्रधानमंत्री रहेंगे।
नेपाल की सियासत में रविवार को आए नाटकीय मोड के कारण यहां सत्तारूढ़ गठबंधन को उस वक्त पर करारा झटका लगा, जब प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के अध्यक्ष पुष्पा कमल दहल ‘प्रचंड’ के बीच पीएम पद को लेकर सहमति नहीं बन सकी। मीडिया की खबर के अनुसार इसके बाद विपक्षी सीपीएन-यूएमएल और अन्य छोटे दलों ने पुष्प कमल दहल को अपना समर्थन दिया।
Image Source : Twitter (@AHindinews)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें