नेपाल की राजधानी काठमांडू के पूर्वी इलाके में एक जीप के नदी में गिर जाने से दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों सहित तीन लोग लापता हो गए। मीडिया की माने तो, चार लोगों को लेकर काठमांडू से खोतांग जिले की ओर जा रही जीप पूर्वाह्न 11 बजे सिंधुली जिले के गोलंजोर ग्रामीण नगरपालिका के नौकुन नवाघाट में सड़क से फिसलकर 150 मीटर नीचे नदी में जा गिरी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल की राजधानी काठमांडू के पूर्वी इलाके में एक जीप के नदी में गिर जाने से दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों सहित तीन लोग लापता हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। चार लोगों को लेकर काठमांडू से खोतांग जिले की ओर जा रही जीप पूर्वाह्न 11 बजे सिंधुली जिले के गोलंजोर ग्रामीण नगरपालिका के नौकुन नवाघाट में सड़क से फिसलकर 150 मीटर नीचे नदी में जा गिरी। पुलिस ने बताया कि लापता लोगों की पहचान कृष्ण बहादुर के सी, यम प्रसाद भुरटेल और भानु पौडेल के रूप में की गयी है। पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीबी दाहाल के अनुसार जीप में सवार चार लोगों में से चालक कृष्णा चौधरी ने तैरकर किनारे पहुंचकर अपनी जान बचाने में कामयाबी हासिल की, जबकि अन्य तीन लापता बताए जा रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें