मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नेपाल में बड़ा विमान हादसा होने खबर आई है। जानकारी के अनुसार यति एयरलाइंस का विमान पोखरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि, यति एयरलाइंस का AT-72 विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे की वजह का अभी तक अज्ञात है। इस हादसे को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था। इस विमान में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक के सवार होने की जानकारी है। हवाईअड्डा प्राधिकरण द्वारा ये जानकारी दी गई है। जानकारी के अनुसार यति एयरलाइंस पोखरा में पुराने हवाई अड्डे और अंतराराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल में एक बार फिर से बड़े हवाई दुर्घटना की खबर सामने आई है जिसमें नेपाल के पोखरा में एक ATR-72 पैसेंजर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक अब तक 40 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार खराब मौसम की वजह से विमान पहाड़ी से टकरा गया। फिलहाल बचाव कार्य जारी है और एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक नदी के पास क्रैश साइट होने की वजह से राहत कार्य में मुश्किल आ रही है।
Image Source: Twitter (@ani_digital)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Nepalplanecrash #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें