नेपाल: राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने सत्तारूढ़ गठबंधन से हटने का किया फैसला

0
222
नेपाल: राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने सत्तारूढ़ गठबंधन से हटने का किया फैसला
नेपाल: राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने सत्तारूढ़ गठबंधन से हटने का किया फैसला

पुष्‍प कमल दहल “प्रचंड” की नेतृत्‍व वाली नवगठित सरकार से नेपाल की राष्‍ट्रीय स्‍वतंत्र पार्टी (RSP) ने अलग होने का फैसला किया है। नेपाल के सत्‍तारूढ गठबंधन में मनमुटाव बढने के कारण आरएसपी के मंत्री सामुहिक रूप से अपने पद से इस्‍तीफा दे रहे हैं। इस पार्टी के नेताओं की हुई एक बैठक के बाद आरएसपी के अध्‍यक्ष रबी लमीछाने ने कल इस निर्णय की घोषणा की। न्‍यायालय ने आरएसपी के अध्‍यक्ष रबी लमीछाने की नागरिकता को अमान्‍य घोषित कर दिया था। इसके बाद लमीछाने की संसद सदस्‍यता को सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा अमान्‍य घोषित करने के बाद सत्‍तारूढ गठबंधन में पिछले महीने भीतरी दरारें बढनी शुरू हुई। न्‍यायालय द्वारा फैसला सुनाने के समय लमीछाने उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी थे। पद से हटाए जाने के बाद  लमीछाने ने अपनी बहाली के लिए प्रधानमंत्री प्रचंड के साथ कई बैठकें की और मांग पूरी न होने की स्थिति में पार्टी से बाहर निकलने की धमकी दी थी।

Courtsey & Image Source : newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Nepal

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here