नोएडा : NBCC के पूर्व CGM डीके मित्तल के घर CBI और IT का छापा, करोड़ों का मिला कैश

0
248

नोएडा में NBCC के पूर्व सीजीएम के घर सेंट्रल ब्यूरो इंवेस्टिगेशन और आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। अभी तक भारी मात्रा में नगदी, ज्वेलरी और अन्य दस्तावेज मिलने की सूचना है। नगदी इतना है कि नोट गिनने वाली 2 मशीनें मंगाई गई हैं। खबर है कि, यह कार्रवाई नोएडा के सेक्टर 19 स्थित उनके घर पर चल रही है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा में एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल के घर CBI और इनकम टैक्‍स का छापा पड़ा है। छापे में इतना कैश मिला है कि नोटों को गिनने के लिए 2 मशीनें मंगानीं पड़ीं। अब तक लगभग 2 करोड़ रुपए मिलने की खबर है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रुपयों की गिनती जारी है। इसके लिए नोट गिनने वाली दो मशीनें बुलवाई गईं हैं। अब तक लगभग 2 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। डीके मित्तल के घर से बडी मात्रा में ज्‍वेलरी बरामद होने की भी खबर है। सर्च के दौरान CBI और इनकम टैक्‍स टीम को पूर्व NBCC सीजीएम के यहां से कई दस्‍तावेज भी मिले हैं जिनके बारे में लगातार पूछताछ की जा रही है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here