मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में तीसरे मैच के लिए कप्तान केन विलियमसन की जगह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में शामिल किए गए बल्लेबाज जोश क्लार्कसन चोट के चलते बाहर हो गए हैं। अभ्यास के दौरान उनके कंधे में चोट लगी थी और स्कैन के बाद वह गंभीर निकली। ऐसे में उन्हें टीम से बाहर कर उनकी जगह विल यंग को शामिल किया गया है।
मीडिया की माने तो, क्लार्कसन के बाहर होने के बाद अब चयनकर्ताओं ने उनकी जगह विल यंग को टीम में शामिल किया है। विल यंग न्यूजीलैंड वनडे टीम के नियमित सदस्य हैं और उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने 14 टी-20 मैच भी खेले हैं, जिसमें वह 20 की औसत से 260 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में उनसे तीसरे टी-20 में विलियमसन की कमी को पूरा करने की उम्मीद रहेगी।
An injury has forced changes into the New Zealand squad for the #NZvPAK T20I series 👀
Details 👇https://t.co/DOAPor53KA
— ICC (@ICC) January 13, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें