DailyAawaz reports: दीपावली का त्यौहार हम भारतीयों के लिए विशेष होता है बल्कि विश्व के लिये भी यह सनातन पर्व बड़ा महत्व रखता है और सभी जगह बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। तो आइए देखते हैं इस पंचदिवसीय उत्सव को कब और कैसे मनाना है। 29.10.24 धनतेरस मनायें। इस दिन धन्वंतरि जी समुद्र मंथन में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे।
30.10.24 नरकचतुर्दशी पर श्री कृष्ण जी ने नरकासुर का उद्धार किया था। इस दिन को रूपचौदस भी कहते हैं! प्रातः काल तैलाभ्यंग करने से रूप लावण्य की प्राप्ति होती है।
31.10.24 दीपावली की अधिष्ठात्रि देवी मां भगवती लक्ष्मी कृपा करती हैं जिससे आद्य, विद्या, सौभाग्य, अमृत, काम, सत्य, भोग और योग सहित अष्टलक्ष्मी प्राप्त होती हैं।
1.11.24 अन्नकूट गोवर्धन पूजा से जीव का भार परमात्मा ले लेते हैं।
2.11.24 भाईदूज पर बहन या आचार्य से रक्षासूत्र पहनना चाहिए।
DailyAawaz की टीम DA की ओर से हम आप सबके सफल जीवन के लिए परमात्मा से प्रार्थना करते हैं। ॐ स्वस्ति।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें