अमृतपाल सिंह का करीबी पप्पलप्रीत सिंह पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का करीबी पप्पलप्रीत सिंह को पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया गया है। स्पेशल सेल के साथ पंजाब पुलिस ने पप्पलप्रीत को धर दबोचा है। इससे पहले पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बड़ा बयान दिया था और कहा था कि पाकिस्तान की ISI के मंसूबों को पंजाब में सफल नहीं होने दिया जाएगा।
पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के करीबी पप्पलप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार चल रहा है जिसकी तलाश पंजाब से बाहर अन्य राज्यों में भी की जा रही है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, पंजाब पुलिस ने स्पेशल सेल की मदद से एक बड़ा ऑपरेशन चलाया जिसके बाद पप्पलप्रीत को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम समेत एजेंसियां लगातार अमृतपाल की भी तलाश में जुटी हुई हैं। वहीं, पप्पलप्रीत जो अमृतपाल का राइट हैंड के तौर पर देखा जा रहा था उसकी गिरफ्तारी के बाद अब अमृतपाल की गिरफ्तारी की भी उम्मीद पैदा हो गई है। पंजाब पुलिस के मुताबिक, जालंधर से फरार हुआ पप्पलप्रीत लगातार अमृतपाल के साथ था और ये दोनों होशियारपुर में अलग-अलग रस्ते हो गए थे। पुलिस ने पप्पलप्रीत को होशियापुर से गिरफ्तार किया है।
Image Source : India Tv Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें