पंजाब में ड्रोन से घुसपैठ का प्रयास लगातार जारी है।मीडिया की माने तो, 23-24 मार्च को रात 2:28 बजे गुरदासपुर सेक्टर के मेटला क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की। सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उसे खदेड़ दिया। इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने एक पैकेट खेप बरामद की, जिसे ड्रोन से गिराया गया था। इसमें 5 पिस्तौल, 10 पिस्टल मैगजीन, 9 एमएम के 71 राउंड और 311 लिखे 20 गोला-बारूद मिले।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के गुरदासपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर पाक की नापाक हरकत सामने आई है। पंजाब में लगातार ड्रोन से घुसपैठ का प्रयास जारी है। गुरुवार रात 2:28 बजे पर गुरुदासपुर सेक्टर के मेटला क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई। जिसे सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर वापस खदेड़ दिया और इसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ के जवानों को एक पैकेट बरामद हुआ। इस पैकेट को जब खोलकर देखा गया तो इसके अंदर से 5 पिस्तौल, 10 पिस्टल मैगजीन, 9 एमएम के 70 राउंड और 311 लिखे 20 गोला बारूद मिले।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें