पंजाब में इस वर्ष गर्मी के मौसम में मूंग की रिकार्ड पैदावार हुई है। इस बार एक लाख 25 हजार एकड़ क्षेत्र में मूंग की बुआई की गई जो पिछले सीजन के मुकाबले 70 हजार एकड़ अधिक है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल में किसानों से जल संरक्षण के लिए वैकल्पिक फसलें उगाने की अपील की थी।
राज्य सरकार ने सात हजार दो सौ 75 रूपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद की अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार, ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की खरीद पहली जून से 31 जुलाई तक की जाएगी।
राज्य कृषि विभाग के अनुसार पिछले वर्ष गर्मियों में मूंग की बुआई करीब 55 हजार एकड़ भूमि में की गई थी।