पंजाब के तरनतारन में आज BSF ने पाकिस्तान की ओर से हो रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। अधिकारी ने बताया कि BSF के जवानों ने सुबह थेकलां गांव के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकत देखी थी। तरनतारन के थेकलां गांव के पास सीमा पार करने की कोशिश में लगे पाकिस्तानी घुसपैठिए को BSF ने आगे न बढ़ने चेतावनी दी, जिसे मानने से उसने इनकार कर दिया। खतरे को भांपते हुए BSF कर्मियों ने गोली चला दी, जिससे उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, BSF ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश में लगे एक पाकिस्तानी को मार गिराया है। आज पाकिस्तान से लगी सीमा पर कुछ हलचल दिखाई दी। इसके बाद जवान अलर्ट मोड पर आ गए। BSF की ओर से की गई कार्यवाही में घुसपैठ की कोशिश में लगा शख्स वहीं पर मारा गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें