फतेहगढ़ साहिब में तैनात बाल विकास परियोजना अधिकारी CDOP और उनके चपरासी बलिहार सिंह को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा है। मीडिया की माने तो, विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त CDOP और उसके चपरासी को फतेहगढ़ साहिब जिले के गांव रयौणा नीवां निवासी ममता की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब विजीलैंस द्वारा पंजाब भर में चलाई गई भ्रष्टाचार विरोधी मुहिंम तहत आज फतेहगढ़ साहिब में तैनात बाल विकास प्रोजैक्ट अफसर CDOP और उसने चपरासी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर रंगे हाथों काबू कर लिया गया। मीडिया सूत्रों की माने तो, विजीलैंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त सीडीपीओ और उसके चपरासी को फतेहगढ़ साहिब जिले के गांव रिऊना नीवां की निवासी ममता की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ममता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुंच कर आरोप लगाए थे कि उपरोक्त दोनों कर्मचारियों ने आंगनवाड़ी हैल्पर के खली पड़े पद पर उसे नौकरी पर रखने के बदले 35 हजार रुपये बतौर रिश्वत मांग की थी जिसके लिए उसने पहले ही आवेदन किया हुआ था। विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्राथिमक जांच पड़ताल के बाद ब्यूरो की एक टीम ने जाल बिछाकर दोनों मुलजिमों को दो सरकारी गवाहों की हाजरी में शिकायतकर्ता से रिश्वत के तौर पर 20 हजार रुपये लेते हुए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें