सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पनामा आईएसए का अनुमोदन करने वाला 97वां सदस्य बन गया है। पनामा ने आज नई दिल्ली में संयुक्त सचिव (आर्थिक कूटनीति) अभिषेक सिंह के साथ भारत में पनामा के राजदूत यासील बुरिलो की बैठक के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन अनुसमर्थन का दस्तावेज सौंपा। बता दें कि, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने बताया कि संयुक्त सचिव (आर्थिक कूटनीति) अभिषेक सिंह के साथ भारत में पनामा के राजदूत यासील बुरिलो ने बैठक की। बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच दस्तावेजों का आदान प्रदान हुआ। इससे पहले विगत फरवरी में भारत और पनामा के विदेश मंत्रियों की मुलाकात हुई थी।
मीडिया की माने तो, भारत में रायसीना डायलॉग 2024 से इतर विदेश मंत्री जयशंकर और पनामा के उनके समकक्ष जनैना तेवाने मेनकोमो की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच आपसी कनेक्टिविटी और आर्थिक सहयोग के मुद्दे पर चर्चा हुई। इस मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुद जयशंकर ने लिखा था कि द्विपक्षीय सहयोग पर बहुत उपयोगी चर्चा हुई।
"Panama becomes the 97th member to ratify the ISA. Panama handed over the Instrument of International Solar Alliance Ratification, during the meeting of Ambassador Yasiel Burillo of Panama to India, with Joint Secretary (Economic Diplomacy) Abhishek Singh in New Delhi today,"… pic.twitter.com/Ky2OxiMVTN
— ANI (@ANI) March 7, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें