मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय 13 नवंबर से उत्तराखंड के अल्मोड़ा में तीन दिन का हिमालयन सम्मेलन आयोजित करेगा। मंत्रालय ने बताया कि सम्मेलन का विषय है- भारतीय हिमालयी क्षेत्र 2047: सतत सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण। सम्मेलन का उद्देश्य 2047 तक भारतीय हिमालयी क्षेत्र के लिए एक रणनीतिक दृष्टिकोण विकसित करना है। मंत्रालय ने बताया कि सम्मेलन में हिमालयी क्षेत्र के प्रमुख वैज्ञानिक, शिक्षाविद, नीति निर्माता, प्रशासक और गैर-सरकारी संगठनों तथा समुदायों के प्रतिनिधि जलवायु परिवर्तन और अन्य पर्यावरणीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
इस सम्मेलन का आयोजन संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम-यूएनडीपी द्वारा पर्यावरण मंत्रालय सहित प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के सहयोग से किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



