पवित्रता ही मां को प्रसन्न करने का उपाय है – डॉ निलिम्प त्रिपाठी

0
209
Devi Bhagwat in Bhopal

मप्र: भोपाल में देवी भागवत के चतुर्थ दिवस में आचार्य डॉ निलिम्प त्रिपाठी ने महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र परिसर में यह बताया की सरलता, विनम्रता तथा सदाचार का संयोग पवित्रता ही दैवीय सत्ता को आकर्षित कर सकने में समर्थ है।
कार्य सिद्धि के अनेक साधन हो सकते हैं, लेकिन सफलता सत्य और विनम्रता को ही प्राप्त होती है। मां के कामद मंत्र की व्याख्या करते हुए सुदर्शन की पवित्र कथा और उसके भुक्ति मुक्ति का रस युक्त प्रवचन आचार्य डॉ त्रिपाठी ने किया।
वेदविद्यामार्तंड ब्रह्मचारी डॉ गिरीश जी के माध्यम से यह देवी भागवत कथा चल रही है। लोक कल्याण की भावना से यह महान अनुष्ठान किया जा रहा है। विद्वान् कथा वाचक त्रिपाठी जी ने अनेक उद्धरण दिए और शास्त्र द्वारा उसे सिद्ध करके चमत्कार पूर्ण रस प्रवाह से जन समुदाय को आनंदित किया।
इस अवसर पर महर्षि विद्या मंदिर समूह के निदेशक विहार खरे सहित सुधा राठोर, महेंद्र साहू, अवधेश रावत, लालाराम जी, राकेश गुप्ता, ए के सैनी, अर्चना श्रीवास्तव, मुक्ति सक्सेना, रिचा मेहता, रितुजा दुबे, पारूल श्रीवास्तव, मनीषा मालवीय, नीना सैनी, जया शर्मा, रंजना परमार, शिखा दुबे, आशीष ममगई, रवि शंकर आदि शताधिक भक्त समुदाय उपस्थित था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi  #navratri #india

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here