पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज इलाके में अवैध पटाखा निर्माण इकाई में एक भयंकर विस्फोट हुआ। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक ही परिवार की दो महिलाओं व एक बच्ची की जलकर मौत हो गई। वहीं, कई लोग झुलस गए। पुलिस के अनुसार, घटना दक्षिण 24 परगना थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब साढ़े आठ बजे हुई। इसमें 65 वर्षीय जमुना दास, उनकी बेटी पंपा घाटी और 10 वर्षीय नातिन जयश्री की जलकर मौत हो गई। इस घटना में कितने लोग झुलसे हैं, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है। एगरा विस्फोट कांड के बाद बजबज विस्फोट कांड की जांच का जिम्मा सीआईडी ने अपने हाथ में ली है। कुछ समय पहले ही सीआईडी के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में पांच लोगों की टीम वहां पहुंची। जिस घर में घटना हुई है, उसकी छत पर जाकर जांचकर्ता विभिन्न चीजों की जांच कर रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें