जामताड़ा के मिहिजाम थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से करीब 16 लाख रुपये कैश बरामद किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मामले में एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने मिहिजाम में वाहन चेकिंग के दौरान ये पैसे पकड़े। बरामद किए गए पैसे को लेकर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही इनकम टैक्स विभाग को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई है। कार चालक के पास कैश से संबंधित कोई स्पष्ट कागजात भी नहीं थे।
मिली जानकारी के मुताबिक कार पश्चिम बंगाल की ओर से जामताड़ा जा रही थी। सीमावर्ती थाना क्षेत्र मिहिजाम में पुलिस द्वारा निर्मल महतो चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान बंगाल से आ रही एक कार से 16 लाख नगद बरामद किया। नगद पैसे को लेकर वाहन चालक किसी भी तरह का कोई पक्का सबूत कागजात दिखाने में असफल रहा। नतीजा पुलिस कैश को बरामद कर थाने ले आई, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है। पुलिस ने रुपए बरामद होने की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी है। इनकम टैक्स विभाग के द्वारा अब इसकी जांच की जाएगी कि पैसा कहां से लाया जा रहा था और इसका स्रोत क्या है। फिलहाल मामले में एक को पूछताछ के लिए थाना में रखा गया है।
बता दें कि, इस मामले में जानकारी देते हुए मिहिजाम थाना के प्रभारी राजीव रंजन नें बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान पश्चिम बंगाल से आ रही है कार की चेकिंग की गई। जिसमें से 15 लाख 99 हजार रुपया नगद बरामद किया गया लेकिन चालक द्वारा किसी भी तरह का कागजात नहीं दिखाया गया। इसे लेकर संबंधित विभाग एवं इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें