शिक्षक भर्ती घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों ने जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक जीवन कृष्ण साहा को सोमवार सुबह मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई अधिकारी पश्चिम बंगाल के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कथित रूप से अवैध भर्तियों से जुड़े मामले में बुरवान निर्वाचन क्षेत्र के विधायक साहा से 14 अप्रैल से पूछताछ कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि साहा को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सुरक्षा वाले वाहनों के काफिले में उन्हें ले जाया गया। सीबीआई के जांच अधिकारियों ने विधायक जीवन कृष्ण साहा को सोमवार सुबह करीब 5 बजे गिरफ्तार किया और निजाम पैलेस ले गए।
मीडिया सूत्रों की माने तो, पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में हाल में तृणमूल कांग्रेस युवा मोर्चा के नेता शांतनु बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने उनको पीएमएलके की स्पेशल कोर्ट में पेश भी किया था जहां उनको 24 मार्च तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया था। वहीं अब, इस मामले में सीबीआई की ओर से भी बड़ी कार्रवाई की गई है। सीबीआई ने शिक्षक भर्ती घोटाले में बुरवान से टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई जीवन कृष्ण साहा से शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे से लगातार पूछताछ कर रही थी जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें