पहली तिमाही में अदाणी ग्रुप का बढ़ा कारोबार, कर पूर्व लाभ में जून में 33% की वृद्धि

0
78
पहली तिमाही में अदाणी ग्रुप का बढ़ा कारोबार, कर पूर्व लाभ में जून में 33% की वृद्धि

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी की अगुआई वाले समूह ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कर-पूर्व लाभ में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसका कारण मुख्य बुनियादी ढांचा कारोबार के साथ-साथ सौर और पवन ऊर्जा मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर हवाईअड्डों तक के उभरते कारोबारों का मजबूत प्रदर्शन है। समूह ने एक बयान में कहा पहली तिमाही में कर पूर्व लाभ (EBITDA) सालाना आधार पर 32.87 प्रतिशत बढ़कर 22,570 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले 12 महीनों का ईबीआइटीडीए 79,180 करोड़ रुपये रहा, जो उससे पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 45.13 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में समूह का शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 10,279 करोड़ रुपये रहा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अदाणी पावर का लाभ जून तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर 3,490 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड का लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 3,107 करोड़ रुपये हो गया। लाभ में सबसे कम वृद्धि सिटी गैस वितरण कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड में हुई। समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का ईबीआइटीडीए अप्रैल-जून में 46 प्रतिशत बढ़कर 4,487 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,776 करोड़ रुपये पहुंच गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here