पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र से भारी हिमस्खलन की घटना सामने आई है। मीडिया की माने तो, इसमें 11 लोगों की मौत हो गई और करीबन 12 अन्य घायल हो गए। घायलों का नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अचानक हुई इस घटना से गिलगित-बाल्टिस्तान में हड़कंप मच गया। पाकिस्तान पुलिस ने जानकारी में बताया कि गिलगित-बाल्टिस्तान के अस्तोर जिले के शंटर टॉप इलाके यह हिमस्खलन हुआ है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान में हिमस्खलन के कारण करीब 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 अन्य घायल हो गए हैं। हालांकि, अब तक कुल आठ शव निकाले जा चुके हैं। घटना के समय गुज्जर परिवार के 25 लोग अपने मवेशियों के साथ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से अस्तोर जा रहे थे। इसी दौरान सभी हिमस्खलन के चपेट में आ गए। बाकी बचे शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, घायलों को बचाने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय समुदाय द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें