पाकिस्तान के कराची में बुधवार की रात एक बस में भीषण आग लग गई। मीडिया में आई खबर के आधार पर, बस में सवार करीबन 17 यात्रियों की जलकर मौत हो गई है, वहीं कई यात्री घायल भी हुए हैं। मीडिया की माने तो, बस बाढ़ पीड़ितों को लेकर कराची से खैरपुर नाथन शाह इलाके में जा रही थी, लेकिन सुपर हाइवे पर नूरीयाबाद के पास बस में आग लग गई। ये घटना कराची के बंदरगाह शहर को हैदराबाद और सिंध प्रांत के जमशोरो शहरों से जोड़ने वाले एम-9 मोटरवे पर हुई। बाढ़ प्रभावित लोग इस बस में अपने घर वापस जा रहे थे।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, पाकिस्तान में एक बस में आग लगने से लगभग 17 लोगों के जलकर मरने की खबर सामने आई है। पाकिस्तान के सिंध जिले में एक बस में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे बस में सवार 17 लोगों की जलकर मौत हो गई। मीडिया सूत्रों की माने तो, यह घटना बुधवार को कराची से करीब 90 किलोमीटर दूर नूरियाबाद शहर में हुई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।