पाकिस्तान समेत इन देशों को चुना गया UNSC का अस्थायी सदस्य, शहबाज शरीफ का पोस्ट- ये गर्व का पल

0
25
Pakistan: पाकिस्तान समेत इन देशों को चुना गया UNSC का अस्थायी सदस्य, शहबाज शरीफ का पोस्ट- ये गर्व का पल
(पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान, समेत सोमालिया, डेनमार्क, ग्रीस और पनामा को दो साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुना गया है। इनके कार्यकाल की शुरुआत साल 2025 से होगी। संयुक्त राष्ट्र महासभा में गुप्त मतदान के जरिए ये देश 1 जनवरी 2025 से लेकर 31 दिसंबर 2026 तक सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य चुने गए।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अफ्रीकी और एशिया प्रशांत देशों के तहत दो सीटों में सोमालिया को 179 और पाकिस्तान को 182 वोट मिले। लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देश पनामा को 183 वोट मिले, जबकि पश्चिमी यूरोपीय और अन्य देश में डेनमार्क को 184 और ग्रीस को 182 वोट मिले। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुने जाने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इसे गर्व का पल बताया। उन्होंने कहा कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। शरीफ ने कहा हम राष्ट्रों के बीच शांति, स्थिरता और सहयोग को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, पाकिस्तान आठवीं बार संयुक्त राष्ट्र परिषद का अस्थायी सदस्य चुना गया है। पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि ‘पाकिस्तान युद्ध को रोकने और शांति को बढ़ावा देने, वैश्विक समृद्धि को बढ़ावा देने और मानवाधिकारों के लिए सार्वभौमिक सम्मान को बढ़ावा देने के संयुक्त राष्ट्र चार्टर के दृष्टिकोण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखने के लिए तत्पर है।’

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here