पाकिस्‍तान हॉकी टीम के 3 खिलाड़‍ियों पर लगा आजीवन प्रतिबंध, यूरोपीय देश से नागरिकता मांगी थी

0
44
पाकिस्‍तान हॉकी टीम के 3 खिलाड़‍ियों पर लगा आजीवन प्रतिबंध, यूरोपीय देश से नागरिकता मांगी थी

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्‍तान हॉकी टीम के तीन खिलाड़ी और फिजियोथेरेपिस्‍ट पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन सभी ने पाकिस्‍तान हॉकी संघ को जानकारी दिए बिना यूरोपीय देश में नागरिकता पाने की कोशिश की थी। पाकिस्‍तान हॉकी संघ के महासचिव राणा मुजाहिद ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मुर्तजा याकूब, इहतेशाम असलम और अब्‍दुर रहमान व फिजियोथेरेपिस्‍ट वकास पिछले महीने नेशंस कप के लिए नीदरलैंड्स और पौलेंड गए थे। उन्‍होंने कहा, ”जब टीम घर लौटी तो हमने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ट्रेनिंग शिविर की घोषणा की।”

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुजाहिद ने कहा, ”तीनों खिलाड़‍ियों ने हमें सूचना दी कि घरेलू वजहों से वह शिविर में शिरकत नहीं कर सकेंगे। बाद में हमें पता चला कि वो टीम के लिए जारी किए गए वीजा पर होलैंड गए और वहां नागरिकता पाने की कोशिश की।” मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्‍तान हॉकी के लिए यह निराशाजनक एपिसोड रहा, जिसके कारण अंतरराष्‍ट्रीय स्‍पर्धाओं के लिए यूरोपीय देशों में वीजा का आवेदन करना मुश्किल होगा। उन्‍होंने कहा कि पीएचएफ कांग्रेस ने आजीवन प्रतिबंध को मंजूर कर दिया और पीएचएफ अध्‍यक्ष से पूछा है कि पाकिस्‍तान कांसुलेट के जरिये अनुशासनात्‍मक एक्‍शन के लिए प्रयास करके इन्‍हें यहां लाया जाए। उन्‍होंने कहा, ”हमने आगे के एक्‍शन के लिए आंतरिक और विदेश मंत्रियों को जानकारी दे दी है।” पूर्व ओलंपियन ने कहा कि जहां पीएचएफ की आर्थिक स्थिति चुनौतीपूर्ण हैं और खिलाड़‍ियों को यात्रा भत्‍ता व रोजाना भत्‍ता मिलने में देरी का सामना करना पड़ता है। यह मामले राष्‍ट्रीय टीम को छोड़ने के लिए न्‍यायपूर्ण नहीं है और इससे देश की इज्‍जत को नुकसान पहुंचता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here