पिछले 18 दिनों में स्पाइसजेट के 8 विमानों में तकनीकी खराबी पर DGCA ने भेजा नोटिस

0
227

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट को नोटिस जारी किया है। पिछले 18 दिनों में 8 खराबी की घटनाओं के बाद डीजीसीए ने यह कदम उठाया है। स्पाइसजेट विमानों में लगातार आ रही खराबी के बाद नागरिक उड्डयन महानियंत्रक की तरफ से बुधवार को नोटिस जारी किया गया है। डीजीसीए की ओर से यह कदम पिछले 18 दिनों में तकनीकी खराबी की 8 घटनाओं के बाद उठाया गया है।

DGCA द्वारा बताया गया कि, स्पाइसजेट एयरलाइन विमान नियमए 1937 के तहत सुरक्षित, दक्ष और विश्वसनीय हवाई सेवाओं को सुनिश्चित करने में नाकाम रही है। ज्ञात हो कि, मंगलवार को दिल्ली-दुबई उड़ान को फ्यूल इंडिकेटर में खराबी होने के बाद विमान की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी।

पिछले 18 दिनों में स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खरीबी की 8 घटनाएं सामने आ गई हैं। डीजीसीए के अनुसार, इन सभी घटनाओं की गंभीरता से जांच चल रही है। स्पाइसजेट के विमानों में लगातार तकनीकी खराबी आने के बाद डीजीसीए ने नोटिस जारी किया है। इसमें कहा कि गया कि स्पाइसजेट सुरक्षित और विश्वसनीय हवाई सेवा देने में विफल रहा है। मामले में एयरलाइन से स्पष्टीकरण भी देने को कहा गया है। स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी का पिछले 18 दिनों में ये 8 मामले सामने आये हैं।

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here