प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करने और स्वदेशी विनिर्माण पर जोर देने की अपील की है। कल पुणे में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन-जीतो के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन- जीतो कनेक्ट के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि हमें निर्यात के लिए नए गंतव्य तलाशने होंगे और स्थानीय बाज़ारों में जागरुकता बढ़ानी होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया यह महसूस कर रही है कि भारत न सिर्फ अपनी क्षमता के साथ आगे बढ़ रहा है, बल्कि विश्व समुदाय के कल्याण के लिए भी कार्यरत है।
श्री मोदी ने कहा कि दुनिया को कई क्षेत्रों में भारत से बहुत-सी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि हमारी विशेषज्ञता, कुछ क्षेत्रों में चिंताजनक स्थिति और वैचारिक मतभेदों के बावजूद नए भारत की खुशहाली में हर कोई शामिल है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज़ादी का अमृत काल के दौरान सबका प्रयास ही त्वरित विकास की कुंजी है। इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित थे।
courtesy newsonair