मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर से 1 दिसंबर, 2024 तक ओडिशा के भुवनेश्वर में लोक सेवा भवन के राज्य कन्वेंशन सेंटर में पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन 2024 को आज संबोधित करेंगे। इससे पहले अमित शाह शुक्रवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के 59वें अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देश भर के राज्यों के पुलिस महानिदेशकों एवं पुलिस महानिरिक्षकों का तीन दिवसीय सम्मेलन ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में शुक्रवार को शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे। यह सम्मेलन 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित है। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक इस सम्मलेन में राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं, काउंटर टेररिज्म, लेफ्ट विंग उग्रवाद, तटीय सुरक्षा, नए आपराधिक कानूनों, नारकोटिक्स सहित अन्य मुद्दों पर विचार एवं राय रखे जाएंगे। प्रधानमंत्री ने अपने दौरे से पहले ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए कहा, ‘पूरे भारत के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस (डीजीपी/आईजीपी) सम्मेलन में भाग लेंगे। भारत के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को और मजबूत बनाने पर व्यापक विचार-विमर्श होगा। पुलिसिंग और सार्वजनिक सुरक्षा में सुधार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।’ प्रधानमंत्री शनिवार और रविवार को डीजीपी सम्मेलन में शामिल होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें