मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस से “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” का शुभारंभ करेंगे। बिहार सरकार ने कहा है कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में मदद करेगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाभार्थियों के बैंक खातों में दस-दस हजार रुपये हस्तांतरित करेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सरकार का मानना है कि महिलाओं को सशक्त बनाने से राज्य से पलायन रोकने और बिहार को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी। इसके अंतर्गत ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में “सशक्त महिला, समृद्ध बिहार” के संकल्प को पूरा किया जाएगा। इसे स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लागू किया जाएगा। इसका लाभ उठाने के लिए लगभग एक करोड़ 10 लाख आवेदन जमा किए गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें