आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वे इस अवसर पर उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे।
इस वर्ष वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां खोलने की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य देश के हर क्षेत्र तक डिजिटल बैंकिंग के लाभ पहुंचाना है। इस प्रयास में 11 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, 12 निजी बैंक और एक लघु-वित्त बैंक शामिल हैं।
इन डिजिटल बैंकिंग इकाइयों के संबंधित केन्द्र विभिन्न प्रकार की डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। इनसे बचत खाता खोलने, खाते की शेष राशि मालूम करने, पासबुक प्रिंट कराने, राशि अंतरित करने, सावधि जमा निवेश, ऋण संबंधी आवेदन, जारी किए गए चैक से भुगतान रोकने संबंधी निर्देश तथा क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए आवेदन, कर भुगतान और बिलों का भुगतान जैसी विभिन्न सेवाएं ली जा सकेंगीं।
डिजिटल बैंकिंग इकाइयां ग्राहकों को सस्ती और सुगम सेवाएं उपलब्ध कराएंगीं। इनसे डिजिटल वित्तीय साक्षरता भी बढ़ेगी। ग्राहकों को साइबर सुरक्षा और अन्य वित्तीय सुरक्षाओं की जानकारी उपलब्ध होगी। व्यवसाय और सेवा संबंधी शिकायतों के निपटान की भी समुचित व्यवस्था रहेगी।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #PMModi #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें