मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे। चार दिन का यह आयोजन यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में 11 अक्टूबर तक चलेगा। इस आयोजन का विषय है-नवाचार से रूपांतरण। इस आयोजन का उद्देश्य दूरसंचार और डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। सम्मेलन में सिक्स-जी, साइबर सुरक्षा, उपग्रह संचार, यांत्रिक मेधा और वस्तुओं के इंटरनेट पर खासतौर से चर्चा होगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल इस सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। दूरसंचार मंत्रालय के अनुसार, इस आयोजन में 1.5 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। सम्मेलन में सात हज़ार से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे और 400 से अधिक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें