पीएम मोदी केदारनाथ पहुँचे, आज दो नई रोपवे सहित कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

0
195

उत्तराखंड: पीएम नरेंद्र मोदी आज देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत किया।तत्पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचे।मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी गौरीकुंड से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं सहित 3400 करोड़ रुपये से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। जानकारी के अनुसार इसमें पीएम मोदी आज अपनी उत्तराखंड यात्रा के दौरान करीब 1000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं का शिलान्यास भी करेंगे। जिसमें माना से माना दर्रा (NH07) सड़क चौड़ीकरण परियोजना शामिल है।

 

 

News & Image Source : Twitter (@AHindinews)

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here