पीएम मोदी नई दिल्ली में कल एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

0
100
पीएम मोदी नई दिल्ली में कल एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में कल एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। कृषि विज्ञान के क्षेत्र की प्रसिद्ध व्यक्तित्व और खाद्य सुरक्षा के अग्रदूत प्रोफेसर एम.एस. स्वामीनाथन की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में यह शताब्दी सम्मेलन कल से शनिवार तक आयोजित किया जाएगा। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी के सहयोग से एम.एस. स्वामीनाथन शोध प्रतिष्ठान-एमएसएसआरएफ– इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. एम.एल. जाट ने बताया कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर श्री स्वामीनाथन के सम्मान में भारत सरकार की ओर से स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। उन्होंने खाद्यान्न की कमी से जूझ रहे देश को प्रचुर खाद्यान्न उपजाने वाले राष्ट्र के रूप में बदलने के लिए प्रोफेसर स्वामीनाथन के अहम योगदान का उल्लेख किया। एमएसएसआरएफ की अध्यक्ष डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने सम्मेलन के वैश्विक महत्व और विश्व में सतत कृषि भविष्य को आकार देने में इसकी भूमिका पर बल दिया। स्थायी हरित क्रांति – जैविक प्रसन्नता का मार्ग विषय पर आयोजित होने वाला यह सम्मेलन सतत और न्यायोचित विकास में प्रो. स्वामीनाथन के जीवनपर्यन्त योगदान के प्रति सम्मान होगा। यह सम्मेलन वैज्ञानिकों, नीति निर्माताओं, विकास पेशेवरों और हितधारकों के लिए स्थायी हरित क्रांति के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श के लिए वैश्विक मंच प्रदान करेगा। सम्मेलन के प्रमुख विषयों में जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और सतत उपयोग, जलवायु-अनुकूल और पोषण युक्त कृषि, समावेशी और प्रौद्योगिकी-संचालित आजीविका समाधान और विकास में युवाओं, महिलाओं और समुदायों की भागीदारी शामिल हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here